Gold Silver

बीकानेर के लिये राहत का शनि

बीकानेर। बीकानेर का स्थापना दिवस शहर के लिये एक बार फिर से राहत की खबर लेकर आया। शनिवार 39 जनों की आई नेगेटिव रिपोर्ट बीकानेरवासियों के लिये सुकुन की बात थी। चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मीणा ने बताया कि दोपहर बाद आई रिपोर्ट में सभी नेगेटिव है। बीकानेर। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर बीकानेर में लगातार अच्छी खबर आ रही है। शनिवार को भी बीकानेर में 80 जांच करवाई गई, सभी की रिपोर्ट नेगेटिव रही। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि शनिवार सुबह 41 संदिग्ध की रिपोर्ट आई जो नेगेटिव थी, इसके बाद दोपहर पांच बजे 39 की रिपोर्ट आई। यह भी नेगेटिव थी। आपको बता दे कि
19 अप्रेल को कुल 28 नेगेटिव,दो पॉजिटिव, 20 अप्रेल को 62 जांच सभी नेगेटिव,21 अप्रेल को 39 जांच सभी नेगेटिव,22 अप्रेल को 57 जांच सभी नेगेटिव,23 अप्रेल को 72 जांच सभी नेगेटिव,24 अप्रेल को 82 जांच सभी नेगेटिव तथा 25 अप्रेल को 80 जांच सभी नेगेटिव रहने से प्रशासन व चिकित्सा महकमे ने राहत की सांस ली है।

Join Whatsapp 26