Gold Silver

10 साल बाद हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने के आसार!, जानिए किस पार्टी को कितनी सीटें मिल रही

खुलासा न्यूज, बीकानेर। हरियाणा में विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म हो चुकी है। 8 अक्टूबर को पता चलेगा कि बीजेपी यहां जीत की हैट्रिक पूरी करेगी या 10 साल बाद कांग्रेस की सत्ता में वापसी होगी। इन सवालों का जवाब जानने के लिए खुलासा न्यूज पोर्टल ने पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स से बातचीत की। जिसमें पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स से बात करके हवा का रुख समझा।

 

इस बातचीत से समझ आया कि हरियाणा में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनेगी और वह अपने बलबूते सरकार भी बना सकती है। लगातार दो बार से सरकार बना रही बीजेपी बहुमत के लिए जरूरी 46 सीटों के आंकड़े से दूर दिख रही है। पार्टी दूसरे नंबर पर रह सकती है। हालांकि एक्सपर्ट्स का मानना है कि 18 सीटें ऐसी हैं, जहां दोनों के बीच कड़ा मुकाबला है। बीजेपी- कांग्रेस के अलावा बाकी पार्टियों में इनेलो-बसपा गठबंधन, जजपा-असपा गठबंधन, आम आदमी पार्टी कोई उलटफेर करते नजर नहीं आ रहे।

 

किसे कितनी सीटें मिल सकती हैं

कांग्रेस- 44-54
बीजेपी- 19-29
आईएनएलडी-बीएसपी – 1-5
जेजेपी-एएसपी- 0-1
आप- 01
निर्दलीय- 4-9

Join Whatsapp 26