
अनमोल रामावत ने बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक






अनमोल रामावत ने बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक
बीकानेर। श्री कोलायत कस्बे की प्रेरणा इंग्लिश एकेडमी स्कूल की छात्रा अनमोल रामावत पुत्री श्री ओम प्रकाश रामावत ने जोधपुर में 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक संपन्न हुई 68 वीं राज्य स्तरीय 19 वर्ष आयु वर्ग छात्रा बॉक्सिंग प्रतियोगिता के 48 से 51 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर पूरे राजस्थान में तीसरा स्थान प्राप्त किया। बॉक्सिंग कोच राजेंद्र सिंह राठौड़ और रामावतार सैन ने बताया कि अनमोल रामावत ने लगातार दूसरे साल राज्य स्तर पर कांस्य पदक जीता है। पदक जीतकर कोलायत पहुंचने पर अनमोल रामावत का ओमप्रकाश ढाल, खिंयाराम सैन, अमित भोजक, बनवारी लाल स्वामी,जमना देवी, आरती देवी, जागृति राठौड़, अरुण राठौड़,सुनील सैनी, पिंकू माली, किशोर पुरोहित, शंभू दयाल पुरोहित, दुर्गपाल सिंह राजवी, कमल सिंह भाटी, दिनेश शर्मा, मूलचंद सेन, मधुसूदन पंचारिया आदि लोगों ने माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।


