
केन्द्र व राज्य शिक्षा मंत्री कल रहेंगे बीकानेर में, शिक्षा विभाग अलर्ट मोड पर







खुलासा न्यूज, बीकानेर। शनिवार को बीकानेर शिक्षा निदेशालय में सभी कार्यालय खुले रहेंगे। इसके लिए बकायदा माध्यमिक शिक्षा के उपनिदेशक ने आदेश जारी किया है। आदेश में सभी ग्रुप अधिकारी, अनुभाग अधिकारी और कार्मिकों को शनिवार पांच अक्टूबर को कार्यालय में मौजूद रहने को कहा गया है। दरअसल, शनिवार को राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और केन्द्र के शिक्षा मंत्री जयंती चौधरी दोनों बीकानेर में रहेंगे। वे यहां कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। ये कार्यक्रम शिक्षा विभाग से भी जुड़े हुए है। मंत्रियों की मौजूदगी में उच्चाधिकारी भी साथ रहेंगे। ऐसे में कभी भी किसी तरह विभागीय जानकारी या कार्रवाई की जरूरत पड़ सकती है। इसे देखते हुए शिक्षा निदेशालय में शनिवार को सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को ड्यूटी पर रहने के निर्देश दिए है।


