Gold Silver

बीकानेर में युवक ने इस कंपनी का मोबाइल खरीदा, इनाम में निकले 10 लाख रुपये

बीकानेर में युवक ने इस कंपनी का मोबाइल खरीदा, इनाम में निकले 10 लाख रुपये
बीकानेर । कहते है कि भाग्य कब खुल जाये भगवान  कब आपके भाग्य को खोल देवे। ऐसे ही भगवान ने बीकानेर के जामसर में रहने वाले आरिफ की किस्मत खुली है जिसको इनाम में 10 लाख रुपये मिले है। जामसर मे रहने वाले आरिफ पुत्र गुलाब खां जो पीओपी मेटिनेंशन का काम करते है मन में आया कि नया मोबाइल खरीदे अपने दोस्त के साथ बीकानेर आया और सीधा केईएम रोड़ स्थित मोबाइल हाउस शोरुम पहुंचा। वो  जब वहां पहुंचा और मोबाइल लेने की बात कही तो मोबाइल हाउस के संचालक श्री गौरव बरेजा और ब्रांड प्रमोटर ने कहा कि हमारे यहां सभी कंपनी के मोबाइल उपलब्ध है । श्री गौरवजी के बोलने पर ओप्पो ब्रांड के प्रमोटर ने उन्हे मोबाइल दिखाया और उन्हे ओप्पो कम्पनी का नया मॉडल F27 पसंद कराया और टीवीएस  फाइनेंस कंपनी से मोबाइल फाइनेस करवाकर सभी आवश्यक कार्यवाही करने के बाद कस्टमर को ओप्पो मोबाइल द्वारा ग्राहकों दिए जाने वाले ऑफर से भी अवगत कराया। जब राफेल स्कीम के उसके 10 लाख रुपये निकले एक बार तो  आरिफ को विश्वास नहीं हुआ बाद में उसको बिश्वास हुआ कि उसने पुरे भारत का ओप्पो कंपनी का पहले ग्राहक 10 लाख रुपये का इनाम जीता है।  गुरुवार को मोबाइल हाउस केईएम  रोड के शोरूम पर ओप्पो कंपनी द्वारा ग्राहक को बुलाकर केक काटकर और पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया गया। Mobile House (शोरूम) के संचालक गोरव बरेजा व निखिल बरेजा ने बताया कि  अभी ओप्पो के सभी मॉडल्स पर विशेष ऑफर है और एफ व आर सिरिज पर राफेल स्कीम योजना चल रही है। उसके तहत कई इनाम है जिसमें पहले इनाम 10 लाख रुपये है ऐसे 10 व्यक्तियों के 10 लाख रुपये निकलेंगे। जिसमें पहले 10 लाख रुपये बीकानेर मे निकलने पर कंपनी ने सभी को बधाई दी है। इस मौके पर ओप्पो कंपनी के जोन सेल्स मैनेजर तरुण बोहरा, सिटी मैनेजर मनोज शर्मा, सेल्स एक्सक्यूटिव विकास मोदी, बीकानेर ओप्पो मोबाइल डिस्ट्रीब्यूटर संदीप गोयल और अन्य टीम सदस्य उपस्थित रहे।
Join Whatsapp 26