2000 रूपए के नोट को लेकर आया बड़ा अपडेट

2000 रूपए के नोट को लेकर आया बड़ा अपडेट

2000 रूपए के नोट को लेकर आया बड़ा अपडेट
नई दिल्ली। कुछ समय पहले 2000 रूपए के नोट बंद होने की बात चर्चा में बानी हुई थी। लेकिन हाल ही में रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने आम जनता के मन में उठ रहे सवालों को शांत करने के लिए एक बयान जारी किया है। बयान जारी करते हुए क्रक्चढ्ढ ने यह बात साफ कर दी है की 2000 रूपए के नोट अभी पूरी तरह से बंद नहीं हुए है। यह नोट अभी भी मान्य है और जिन लोगों के पास अब भी 2000 रूपए के नोट हैं, वे लोग इसे बेकार न समझें। आरबीआई ने स्पष्ट बताया की कैसे आप आसान स्टेप्स में 2000 रूपए के नोट को एक्‍सचेंज या अपने खाते में जमा करवा सकते हैं।
बीते मंगलवार को केंद्रीय बैंक क्रक्चढ्ढ ने 2000 रूपए के नोटों का डाटा शेयर करते हुए बताया की अभी तक 98त्न नोट बैंकों के पास वापस आ चुके हैं। लेकिन अभी भी 2000 के नोट में 7,117 करोड़ रूपए लोग अपने पास दबा कर बैठे हैं। आरबीआई ने बताया की जब 2000 रूपए के नोट बंद होने की घोषणा हुई थी तब नोटों की वापसी काफी तेजी से हो रही थी लेकिन धीरे-धीरे रफ़्तार काम होती चली गई।
कितने नोट रिटर्न
जुलाई में आए डाटा के अनुसार 7581 करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नोट बाजार में बचे हुए थे। जो की सितंबर तक घट कर 7000 करोड़ रूपए तक पहुंच गए हैं।
कैसे करें बचे हुए नोटों को जमा?
अगर आपके पास भी 2000 रूपए के नोट रखे हुए तो आप इन्हे बदलवा सकते हैं। हालांकि लोकल बैंकों में ये काम नहीं हो पाएगा। क्रक्चढ्ढ ने बताया था की इन नोट की बदली करवाने के लिए आप क्रक्चढ्ढ ह्रद्घद्घद्बष्द्गह्य, जो कि अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में हैं, उनमें जाने के अलावा जनता अपने नजदीकी किसी भी डाकघर के जरिए इंडिया पोस्ट (ढ्ढठ्ठस्रद्बड्ड क्कशह्यह्ल) के माध्यम से भी ये नोट जमा करा सकते हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |