केंद्रीय वस्तु एवम सेवाकर,ऑडिट एवं कस्टम्स के संभाग कार्यालय पर स्वछता अभियान” आयोजित

केंद्रीय वस्तु एवम सेवाकर,ऑडिट एवं कस्टम्स के संभाग कार्यालय पर स्वछता अभियान” आयोजित

केंद्रीय वस्तु एवम सेवाकर,ऑडिट एवं कस्टम्स के संभाग कार्यालय पर स्वछता अभियान” आयोजित

खुलासा न्यूज़। केंद्रीय वस्तु एवम सेवाकर,ऑडिट एवं कस्टम्स कार्यालय,बीकानेर द्वारा स्वछता पखवाड़ा के तहत आज “स्वछता अभियान” संभाग कार्यालय जयपुर रोड बीकानेर में आयोजित किया गया तथा संभाग कार्यालय से कैमल फार्म बीकानेर तक दौड़ “let’s walk move on to swachta” का सफल आयोजन सहायक आयुक्त महोदय श्री धर्मेंद्र उपाध्याय के नेतृत्व में किया गया। निजी सहायक मोहित गोस्वामी ने बताया की कार्यक्रम में उपायुक्त श्रीमान संजय कुमार राव,राजस्थान जी.एस.टी उपायुक्त श्री सुनील रिणवा,श्री हिम्मत सिंह नरूका अधीक्षक,श्री अरविंद सिंह अधीक्षक,श्री हनुमान प्रसाद सुधार अधीक्षक, श्री हेमंत कुमार वर्मा अधीक्षक,श्री संजीव कुमार मित्तल निरीक्षक, की टीम ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |