पूर्व में गिरफ्तार बाइक चोर गिरोह से छह मोटरसाईकिलें और की बरामद

पूर्व में गिरफ्तार बाइक चोर गिरोह से छह मोटरसाईकिलें और की बरामद

खुलासा न्यूज, बीकानेर। शहर में बढ़ती बाइक चोरी की घटनाओं पर नयाशहर पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों से चोरी की छह और मोटरसाईकिलें बरामद की है। ऐसे में पुलिस द्वारा अब तक इस गिरोह से 38 मोटरसाईकिलें बरामद कर चुकी है। पुलिस के अनुसार, 02 अगस्त 2024 को परिवादी सुरेश कुमार पुत्र किसन लाल जाति वाल्मिकी उम्र 50 वर्ष निवासी वैध मघाराम कॉलोनी कुम्हारों की बगेची के पीछे पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर ने प्रकरण दर्ज करवाया कि 31 जुलाई 2024 के वक्त करीबन 12.15 पीएम पर मैं मेरे भानजे को कोठारी अस्पताल में दिखाने के लिए लाया था। मैंने मेरी मोटरसाईकिल हैण्डल लोक करके कोठारी अस्पताल के पश्चिम वाले गेट के पास खड़ी की और मैं मेरे भानजे को लेकर अस्पताल के अन्दर चला गया । वापिस लगभग 02.45 पीएम पर आकर मोटर साईकिल को संभाली तो मुझे मेरी मोटर साईकिल नहीं मिली। आस-पास काफी तलाश की मगर मुझे मेरी मोटर साईकिल नहीं मिली। कोई चोर चोरी करके मेरी मोटर साईकिल ले गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांच रणवीरसिह एचएसी को सौंपी।

 

चोरों को पकडऩे बनाई टीम

बीकानेर रेंज, आईजी ओमप्रकाश व पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर द्वारा शहर बीकानेर में हो रही वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिनकी पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जिला बीकानेर दीपक शर्मा के नेतृत्व में व वृताधिकारी वृत नगर श्रवणदास संत के सुपरवीजन में थानाधिकारी विक्रम तिवाडी उप निरीक्षक थाना स्तर पर रणवीरसिह हैड कानि, कृष्णकुमार कानि, राजाराम कानि, केसराराम कानि, मोहजीत कानि की टीम गठित कर बीकानेर शहर में हो रही मोटर साईकिल चोरियों का खुलासा करने के निर्देश दिये गये।
प्रकरण संख्या 229/2024, 272/2024, 279/2024, 144/2024, 152/2024, 267/2024, 221/2024, 262/2024 में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा मोटर साईकिलें चोरी के संबंध में तलाश व पड़ताल की गई तथा मुखबीरों से आसूचना संकलन कर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी सोमराज पुत्र गोपीलाल जाति बिश्नोई उम्र 23 वर्ष निवासी भींयासर पुलिस थाना भोजासर जिला फलोदी व जहीर उर्फ कप्तान उर्फ बाबू उर्फ पुत्र तालिब हसन जाति मुसलमान 21 साल निवासी कोटगेट के अन्दर जोशीवाडा मदिना मजिस्द के पास पुलिस थाना कोतवाली बीकानेर, सोनू सांखला पुत्र किशोर कुमार जाति माली उम्र 23 साल निवासी नत्थूसर बास पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर को दस्तयाब कर पूछताछ की गई। आरोपीगण से शहर बीकानेर व अन्य जगहों से चोरी की हुई पूर्व में कुल 32 मोटरसाईकिलें बरामद कर धारा 106 बीएनएसएस में जब्त की गई ।

वहीं, प्रकरण संख्या 229/2024 में पूर्व में गिरफतार शुदा आरोपी सोमराज पुत्र गोपीलाल जाति बिश्नोई उम्र 23 वर्ष निवासी भींयासर पुलिस थाना भोजासर जिला फलोदी से पुन: गहनता से पुछताछ कर बीकानेर शहर व अन्य जगहों से चोरी की हुई 6 मोटर साईकिले बरामद कर धारा 106 बीएनएसएस में जब्त की गई। इस प्रकार आरोपी सोमराज व अन्य आरोपीगणों से अब तक कुल 38 मोटर साईकिलें बरामद कर धारा 106 बीएनएसएस में जब्त की गई।

 

कार्रवाई करने वाली टीम

विक्रम तिवाडी उनि थानाधिकारी पुलिस थाना नयाशहर, रणवीरसिह हैड कानि, हंसराज हैड कानि, जगदीश हैड कानि, राजाराम कानि, कृष्ण कुमार कानि, केसराराम कानि, मोहजीत कानि, नरेश कुमार कानि तथा विशेष भूमिका केसराराम कानि व कृष्णकुमार कानि की रही।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |