
बीकानेर में गांधी जयंती पर आयोजित हुए अनेक कार्यक्रम, देखे खबर





बीकानेर में गांधी जयंती पर आयोजित हुए अनेक कार्यक्रम, देखे खबर
We are Foundation ने गांधी जयंती पर गांधी जी की चित्रकला प्रतियोगिता करवाई
खुलासा न्यूज़। We Are फाउंडेशन की डायरेक्टर अध्यक्ष अर्चना जी सक्सेना के निर्देशानुसार आज गांधी जयंती के अवसर पर गांधी चित्र की प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें पेंटिंग के साथ-साथ महात्मा गांधी के ऊपर स्लोगन भी लिखने को दिए गए प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर बेस्ट स्लोगन के साथ पेंटिंग को चयन किया गया गांधी जयंती पर हमें 40 स्केचिंग और पेंटिंग प्राप्त हुई जिसमें से 9 प्रतिभागियों की पेंटिंग सिलेक्ट की गई जिसमें प्रथम स्थान पर देवांश ओझा जिसकी उम्र 7 वर्ष द्वितीय स्थान पर संजना ,तृतीय स्थान पर दीक्षा जिसकी उम्र 17 वर्ष की पेंटिंग को चयनित किया गया है फाउंडर अर्चना सक्सेना ने कहा गांधी जी ने छुआछूत जातिवाद और महिलाओं के प्रति भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई लोगों को सम्मानजनक जीवन जीने का हक दिलाने में भी बहुत बड़ी भूमिका निभाई हर साल यह दिन भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मोत्सव रूप में मनाया जाता है। मोहनदास करमचंद गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को हुआ था। बापू अंहिंसा के रास्ते पर चलकर देश को आजादी दिलाई थी। गांधी जी के जन्मदिवस पर स्कूल से लेकर कॉलेज और अन्य संस्थानों में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। विजय मुंगिया ने कहा “सत्य अहिंसा के पुजारी,बापू तुमने दुनिया संवारी” गांधी जी के सिद्धांतों पर चलकर हम अपने समाज और देश को आगे बढ़ा सकते हैं इस अवसर पर We Are Foundation ने भी गांधी जी प्रतियोगिता करवाई l जिन प्रतिभागी की पेंटिंग सिलेक्ट हुई है उन सभी को संस्था की तरफ से सम्मानित किया जाएगा और प्रथम द्वितीय और तृतीय प्रतिभागी को सर्टिफिकेट और गिफ्ट दिया जाएगा l सांत्वना पुरस्कार प्रतिभागी को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा
राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़े का समापन कार्यक्रम आयोजित
खुलासा न्यूज़। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में आज दिनांक 2 अक्टूबर 2024 को गांधी जयंती व शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई तृतीय व चतुर्थ के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के अंतर्गत चल रहे स्वच्छता पखवाड़े का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम प्राचार्य प्रो अभिलाषा आल्हा, एनएसएस जिला समन्वयक प्रोफेसर हेमेंद्र अरोड़ा व वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रोफेसर अच्छन राठौर, डॉ अमृता सिंह, डॉ सुमन बिश्नोई तथा कार्यक्रम अधिकारियों डॉ अंजू सांगवा व डॉ सुनीता बिश्नोई ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित करके अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। प्राचार्य प्रो आल्हा ने कहा कि विद्यार्थी गांधी जीवन दर्शन अपने जीवन में अपनाकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
प्रो .हेमेंद्र अरोड़ा ने स्वयं सेविकाओं के साथ महात्मा गांधी व शास्त्री जी के जीवन दर्शन की संक्षिप्त चर्चा की तथा स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता भाव को जीवन में आत्मसात करने की सीख दी। कार्यक्रम में स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई तृतीय व चतुर्थ की 25-25 स्वयं सेविकाओं को एक डायरी व पेन वितरित किए गए ।एनएसएस के तीन दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम के दूसरे दिन के अवसर पर एनएसएस से जुड़ी एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्वच्छता पखवाड़े के समापन के अंतर्गत स्वयं सेविकाओं ने कार्यक्रम अधिकारियों के साथ मिलकर सुदर्शन वाटिका में पौधारोपण किया व आसपास फेले कचरे का संग्रहण कर उसे जलाकर निस्तारण किया। श्रमदान के पश्चात् स्वयंसेविकाओं को अल्पाहार दिया गया।

