
बीकानेर जेल मे सुराग कर तीन कैदियों ने भागने का किया प्रयास, सुरक्षाकर्मियों ने दबोचा





बीकानेर जेल मे सुराग कर तीन कैदियों ने भागने का किया प्रयास, सुरक्षाकर्मियों ने दबोचा
बीकानेर। बीकानेर सेंट्रले जेल से मंगलवार रात्रि को तीन कैदी भागने में कामयाब हो जाते। जानकारी क अनुसार मंगलवार रात्रि को हनुमानगढ़ के टिब्बी के रहने वाले मो. सलाम, मो. हाजी और नबी जो चोरी के मामले में जेल में बंद है । केन्द्रीय कारागृह में बीतीरात को तीन आरोपियों ने जेल की दीवार में सुराग कर भागने का प्रयास किया। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों की नजर इन पर पड़ी और तीनों को पकड़ लिया गया। इस संबंध में तीनों के खिलाफ बीछवाल पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। बीछवाल थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण के अनुसार घटना बीती रात की है। जब जेल में बंद तीन आरोपियों ने जेल की दीवार में सुराग कर भागने का प्रयास किया। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों की नजर इन पर पड़ी और पकड़ लिया। चारण ने बताया कि तीनों आरोपी हनुमानगढ़ के रहने वाले है जो यहां चोरी के मामले में बंद है।

