ईरान ने इजराइल पर 180 मिसाइल दागीं, नेतन्याहू बोले- ईरान ने बड़ी गलती कर दी

ईरान ने इजराइल पर 180 मिसाइल दागीं, नेतन्याहू बोले- ईरान ने बड़ी गलती कर दी

ईरान ने इजराइल पर 180 मिसाइल दागीं, नेतन्याहू बोले- ईरान ने बड़ी गलती कर दी

तेहरान। ईरान ने इजराइल पर मंगलवार रात 180 बैलिस्टिक मिसाइल दागीं। इसमें से ज्यादातर को इजराइल की डिफेंस सिस्टम ने विफल कर दिया। इजराइली डिफेंस सर्विसेज के मुताबिक, हमले में किसी के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी नहीं मिली है। फुटेज से पता चलता है कि ईरान ने मोसाद हेडक्वार्टर, नेवातिम एयरबेस और तेल नोफ एयरबेस को निशाना बनाकर हमला किया था। इजराइल पर हमले के बाद ईरान ने इजराइली PM बेंजामिन नेतन्याहू को धमकी दी है। ईरानी राष्ट्रपति मसूद पजशकियान ने कहा कि हमने इजराइल की आक्रामकता का जवाब दिया है। यह ईरान के हितों और नागरिकों की रक्षा के लिए जरूरी था।

ईरान के हमले के बाद प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि ईरान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। IDF ने कहा है कि हम ईरान को बख्शने वाले नहीं है। इन हमलों का जवाब जरूर दिया जाएगा। इसके लिए वक्त और जगह हम खुद चुनेंगे। अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने नेशनल सिक्योरिटी टीम के साथ बैठक की। इसके बाद बाइडन ने सेना से कहा है कि वो ईरानी हमलों से इजराइल की रक्षा करे और इजराइल की तरफ दागी गईं मिसाइलों को मार गिराए। इजराइल ने लेबनान में घुसकर ग्राउंड ऑपरेशन शुरू कर दिया है। हालांकि, हिजबुल्लाह ने इसे नकारा है। हिजबुल्लाह का कहना है कि अब तक इजराइल की हमारे लड़ाकों के साथ कोई भी सीधी मुठभेड़ नहीं हुई है। वहीं, मंगलवार को इजराइली हमले में 55 लोग मारे गए और 156 लोग घायल हुए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |