
बड़ी खबर: पाकिस्तान से आया ड्रेन, बीएसएफ अलर्ट





बड़ी खबर: पाकिस्तान से आया ड्रेन, बीएसएफ अलर्ट
बीकानेर। जिले के खाजूवाला थाना इलाके के भारत पाक बॉर्डर के पास अचानक एक ड्रोन गिरा है। जानकारी के अनुसार चक 43 केवाईडी के नजदीक धोरों में मिला है ड्रोन पाकिस्तान की तरफ से आकर गिरा है। ड्रेान में कैमरा लगा हुआ है। इसकी सूचना बीएमएफ व पुलिस प इंटेलिजेंस के अधिकारी मौके पर पहुचे। प्रथम द्ष्ट्य हेरोइन सप्लाई की जाने की आशंका जताई है। जंगल में भेड़-बकरियां व गाय चराने वाले ने पशुपालक ने सबसे पहले यह ड्रोन देखा और फिर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व जिम्मेदार ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. सूचना के तत्काल बाद खाजूवाला से क्चस्स्न, पुलिस व इंटेलिजेंस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. क्चस्स्न व खाजूवाला पुलिस ने मौके पर जाँच-पड़ताल की. इसके बाद बॉर्डर क्षेत्र में क्चस्स्न व पुलिस ने ग्रामीणों के साथ सर्च अभियान चलाया. प्रथम दृष्टया अंदेशा जताया जा रहा है कि ड्रोन से बॉर्डर इलाके में हेरोइन की सप्लाई आई होगी. फिलहाल हर पहलू पर जांच पड़ताल की जा रही है. बता दें कि इन दिनों बीकानेर के अलावा श्रीगंगानगर व अनूपगढ़ जिले में सरहदी क्षेत्र में ऐसी घटनाएं ज्यादा देखने को मिल रही है. हांलाकि बीएसएफ व पुलिस की चौकसी से लगातार कार्रवाई की जा रही है.

