
मंत्री भाटी ने कहा- पतंग-डोर से कोरोना फैलने की आशंका, न करें पतंगबाजी






बीकानेरवासियों को आखातीज की बधाई एवं शुभकामनाएँ – उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने अक्षय तृतीया पर बीकानेर की स्थापना के 532 वर्ष पूर्ण होने तथा इस अवसर पर मनाए जाने वाले उत्सव पर सम्पूर्ण बीकानेर जिले के निवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है। बीकानेर की स्थापना एवं इतिहास के लिये कहे जाने वाले दोहे पनरे सौ पैंतालवे, सुद बैशाख सुमेर, थावर बीज थरपियों, बीके बीकानेर।।’’ को याद करते हुये मंत्री भाटी ने कहा जोधपुर नरेश राव जोधा के पुत्र एवं बीकानेर संस्थापक राव बीका ने माँ करणी के दैवीय आशीर्वाद एवं प्रेरणा से बीकानेर राज्य स्थापना की। राव बीका के शूरवीर एवं प्रजापालक वंशजो की सतत् परम्परा में निरन्तर आगे बढ़ते बीकानेर ने महाराजा गंगा सिंह जी जैसे विकास पुरूष एवं दूर दृष्टा शासक द्वारा फलित एवं विस्तारित, छोटी काशी के नाम से मशहूर, गंगा-जमनी तहजीब के उच्च प्रतिमानो वाले, जिंदा-दिल एवं अलमस्त शहर से आधुनिक बीकानेर तक की यात्रा तय की। बीकानेर की स्थापना एवं आखातीज के अवसर पर पतंग बाजी तथा ठेठ देसी भोजन ज्वार-बाजरा का खींचड़ा व इमलाणी उसकी अनूठी पहचान है। मंत्री भाटी ने सभी को इस शुभ अवसर की बधाई देते हुए इस बार वैश्विक महामारी कोरोना को ध्याान में रखते हुए पूर्ण सावधानी के साथ, सोशल डिस्टेंसिंग एवं लाॅक डाउन की पालना का संदेश भी दिया है। उन्होंने कहा सभी अपने-अपने घर पर सादगी से उत्सव मनावें, कही एकत्रित न हो तथा पतंगबाजी न करने की बात कहीं क्योंकि इससे संक्रमण फैलने का खतरा है।
उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने कहा हम सभी मिलकर इस महामारी पर शीघ्र विजय पायंेगे उसके पश्चात इन उत्सवों एवं त्यौहारो को पूर्व की भाँति धूम-धाम से मनायेंगे, तब तक सावधानी अति आवश्यक है।


