
शहर में थम नहीं चोरियां, चोरों ने दुकान व मकान पर बोला धावा, नकदी व जेवरात किये पार





खुलासा न्यूज, बीकानेर। शहर में चोरी की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही। बुलंद हौसलों के चलते चोर हर दिन किसी न किसी न मकान व दुकान को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। शहर के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात होना सामने आया है। पहली वारदात मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र की अंसल सिटी कॉलोनी में हुई है। जहां चोरों ने मकान में घुसकर जेवरात व नकदी चोरी कर ली। इस संबंध में हेमंत चांडक के पुलिस को रिपोर्ट देते हुए मामला दर्ज कराया है। हेमंत चांडक वर्तमान में गुडग़ांव हरियाणाा में रहते है। उनका मकान यहां अंसल सिटी कॉलोनी में है, जिसमें चोरी हो गई। हेमंत चांडक ने बताया कि सात सितंबर से आठ सितंबर के बीच चोरी की घटना हुई। जिसमें चोर उसके घर से जेवरात व नकदी चोरी कर ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं, चोरी की दूसरी वारदात सदर थाना क्षेत्र से सामने आई है। जहां चोर दुकान के गुल्लक से हजारों रुपए चोरी कर ले गए। इस संबंध में पुरानी गिन्नाणी निवासी अविनाश चंद्र पुरोहित ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि चोरी की वारदात 25 सितंबर की शाम साढ़े चार बजे से पौने पांच बजे के बीच हुई। जहां अज्ञात व्यक्ति दुकान के गुल्लक से लगभग 40 से 45 हजार रुपए चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


