बिजली कंपनी व धरनार्थियों के बीच बनी सहमति, इन मांगों के साथ स्थगित किया धरना

बिजली कंपनी व धरनार्थियों के बीच बनी सहमति, इन मांगों के साथ स्थगित किया धरना

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बिजली कंपनी के कर्मचारी की करंट लगने से हुई मौत के मामले में दिया जा रहा धरना सोमवार को वार्ता के बाद स्थगित हो गया है। धरना दे रहे लोगों के एक प्रतिनिधि मंडल की वार्ता जिला कलेक्टर व कंपनी के अधिकारियों के साथ हुई। जिसमें मांगों पर सहमति बनने के बाद धरना स्थगित कर दिया। बीकेईएसएल की वेंडर कम्पनी हिन्दुस्थान इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन पीडित परिवार को एकमुश्त 25 लाख रुपए देगी। पीडित परिवार को प्रोविडेंट फंड एक्ट, कर्मचारी राज्य बीमा एक्ट और ग्रेज्युटी एक्ट के नियमों के तहत सभी परिलाभ दिए जाएंगे। पीएफ व ईएसआई एक्ट के नियमानुसार परिवार के एक सदस्य को पेंशन दी जाएगी। परिवार एक सदस्य को उनकी शिक्षा, उम्र और योग्यता के आधार पर कम्पनी में नौकरी दी जाएगी। दोनों पक्षों में हुई बैठक में जिला कलक्टर, कम्पनी के प्रतिनिधि, पूर्व मंत्री गोविन्द राम मेघवाल और पीडित परिजन मौजूद थे। बैठक में सभी कार्यरत कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए 25 लाख को ग्रुप टर्म लाइफ इन्श्योरेंस कराया जाएगा। जो एक जनवरी से लागू होगा, यह लाभ उन कर्मचारियों पर लागू होगा जो कम से कम एक साल की सेवा पूरी कर सकेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |