
हैड कांस्टेबल को कुचलकर भागने वाले वाहन चालक को पुलिस ने किया राउंडअप





हैड कांस्टेबल को कुचलकर भागने वाले वाहन चालक को पुलिस ने किया राउंडअप
बीकानेर। नापासर थाने के हैड कांस्टेबल राजेश की बीकानेर के व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई। पैदल चल रहे राजेश को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। देर रात इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। पुलिस ने घटना में शामिल वाहन को ट्रेस कर आरोपी चालक संदीप जाट को राउंडअप कर लिया है। हैड कांस्टेबल राजेश की पार्थिव देह पर एसपी कावेन्द्र सिंह सागर, ्रष्ठस्क्क प्यारेलाल, दीपक शर्मा, आईपीएस रमेश और विशाल जांगिड़ ने पुष्पचक्र अर्पित किए। पुलिस सम्मान के साथ शव को उनके पैतृक गांव बुहाना भेजा गया। मामले की जांच व्यास कॉलोनी थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार द्वारा की जा रही है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



