
नत्थुसर गेट पर रहने वाली महिला ने पति पर लगाया मारपीट का आरोप






नत्थुसर गेट पर रहने वाली महिला ने पति पर लगाया मारपीट का आरोप
बीकानेर। शहर के नयाशहर इलाके के नत्थुसर गेट के अंदर रहने वाली एक विवाहिता ने अपने पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए पति के खिलाफ थाने मे मामला दर्ज करवाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नत्थुसर गेट के अंदर रहने वाली अल्का पुरोहित पत्नी वरुण पुरोहित ने पुलिस को बताया कि 27 सित. को मेरे पति वरुण ने नशे में धुत्त होकर भरी भीड़ के सामने मेरे साथ लकड़ी से मारपीट की और गंदी गंदी गालियां निकाली। विवाहिता ने बताया कि मेरे पति वरुण ने 22 अगस्त से 27 अगस्त तक 4 बार मेरे साथ मारपीट कर चुका है। पुलिस ने अल्का पुरोहित की रिपोर्ट पर वरुण पुरोहित के खिलाफ 115 (2) 126 (2)बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच नरेन्द्र सिंह सउनि को दी गई है।


