Gold Silver

शराब व्यवसाय पर नहीं है कोरोना का खौफ,खुलेआम हो रही है बिक्री,देखे विडियो

बीकानेर। कोरोना कहर के चलते शराब की दुकानें बंद है। वही पिछले दिनों सरकार ने शराब दुकानों को शराब भंडारण की छूट दी थी। जिसके चलते कई दुकानदार अवैध रूप से शराब बेच रहे है। ऐसे में जिले के आबकारी विभाग के आलाधिकारी चुप बैठे है। जिसके चलते शराब माफियाओं को हौसलें परवान चढ़ रहे है। सूत्रों के मुताबिक इस अवैध धंधे में कई जिम्मेदार अधिकारी बन्दी भी ले रहे है। जिसके चलते बंद शराब ठेकों से शराब पीछे के दरवाजे से शराब दोगुने चौगुने भाव मे बेची जा रही है।

https://youtu.be/pI32iC6cOEc

आबकारी विभाग के भ्रष्ट अधिकारी नंगी आँखों से यह काले तमाशा देख रहे है।जानकारों की माने तो आबकारी विभाग के पास प्रत्येक दुकानदार की कुंडली बनी हुई है। वही कोई भी दुकानदार भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत के बिना अवैध शराब रूप से शराब नहीं बेच सकता है। ऐसे में इन दिनों शराबियों को ज्यादा भाव पर शराब मिलने के समाचार आ रहे है। ऐसे में यह शराब कहां से आ रही है इस पर सवालिया निशान बना हुआ है। मुखबिरों की माने तो शहर के जयनारायण व्यास कॉलोनी में शराब सप्लाई हो रही है। आतदन शराब माफिया भ्रष्ट अधिकारियों की सह पर रात के अंधेरे में शराब बेच रहे है। ऐसे में जागरूक लोगो की मांग है कि सभी शराब ठेकों की जांच करवाई जाए। जहाँ पर माल कम मिलता है उस दुकान की परमिशन निरस्त की जाए। वही लॉक डाउन खुलने पर दुकानदार रिकॉर्ड का मिलना करवा लेंगे।जिसके चलते आबकारी के ईमानदार अधिकारी चाहे कर भी कोई कार्यवाही नही कर सकते है।ऐसे में जिला प्रशासन व जिला पुलिस अधिकारियों द्वारा मौके पर रेड मारकर अवैध रूप शराब बेचने वाली दुकानों को सीज किया जाए तो कानून की पालना हो सकती है।

सूत्रों की माने तो ज्यादातर शराब दुकानदार बड़े शराब माफियाओं से मिलकर कारोबार करते है। इन शराब माफियो के आंतक के चलते हर कोई व्यक्ति खुलकर इनकी शिकायत भी नहीं कर सकता है। ऐसे में कानून के राज में जिले के शराब माफिया अवैध तरीकों से शराब बेच कर मालामाल हो रहे है। इन शराब माफियाओं की यह मनमर्जी स्वस्थ लोकतंत्र को दूषित कर रही है। जिसकी जिम्मेदारी नागौर आबकारी विभाग पर ज्यादा है।ऐसे में जिला पुलिस प्रशासन ी कानून की पालना कर शराब माफियाओं को सबक सिखा सकता है।

सोशल मीडिया पर विडियो हो रहा है वायरल
शराब के अवैध माल ढुलाई का एक विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। व्यास कॉलोनी 5 नंबर सेक्टर की अंग्रेजी शराब की दुकान से दिन दहाड़े माल निकाल रहे हैं। ऐसे में इस संकट में दौरान में शराब ठेकेदारों की इस तरह चोरी छिपे कालाबाजारी कही न कही प्रशासनिक हल्कों पर सवाल खड़े कर रहे है। जानकारी में रहे कि प्रतिदिन अवैध रूप से शराब बिक्री के अनेक मामले थानों में दर्ज हो रहे है। जो इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि आखिर इनके पास शराब आ कहां से रही है और अवैध रूप से शराब बेचने वालों के पास शराब पहुंच कहां से रही है।

Join Whatsapp 26