Gold Silver

भजनलाल कैबिनेट की बैठक आज, इन अहम मुद्दों पर हो सकता है फैसला

भजनलाल कैबिनेट की बैठक आज, इन अहम मुद्दों पर हो सकता है फैसला

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में आज दोपहर तीन बजे कैबिनेट की बैठक होगी। कैबिनेट की इस बैठक में कर्मचारियों से जुड़े कुछ मुद्दों पर चर्चा होगी। इनवेस्टमेंट समिट को लेकर भी चर्चा होगी। बैठक में सौर ऊर्जा उत्पादन को लेकर जमीनों के आवंटन पर चर्चा होगी। सोलर प्रोजेक्ट लगाने को लेकर कुछ कंपनियों को जमीन आवंटन के निर्णय पर चर्चा होगी। इसके अलावा ट्रांसफर पर से प्रतिबंध हटाने को लेकर भी चर्चा हो सकती है।

बता दें कि इसी महीने कैबिनेट बैठक दो बार स्थगित हो चुकी थी। पहले कैबिनेट बैठक 18 सितंबर को होने वाली थी। लेकिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के जयपुर दौरे के चलते मीटिंग स्थगित हो गई थी। इसके बाद मीटिंग 25 सितंबर को तय की गई थी, लेकिन अब सीएम भजनलाल शर्मा के दूसरे राज्यों में चुनावी अभियान के चलते बैठक स्थगित कर दी गई थी। अब यह बैठक आज होने जा रही है। ऐसे में तबादलों से प्रतिबंध हटने सहित कई अहम फैसले लिए जा सकते है।

आज होने वाली कैबिनेट मीटिंग से सरकारी कर्मचारियों को तबादलों से बैन हटने की आस है। बता दें कि राजस्थान में भजनलाल सरकार ने फरवरी में 10 दिन के लिए तबादलों पर से प्रतिबंध हटाया गया था। लेकिन, उस समय शिक्षा विभाग में तबादले नहीं किए गए थे। ऐसे में अब सरकारी शिक्षकों को तबादलों पर से रोक हटने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि आज तबादलों से प्रतिबंध हटाने पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

 

Join Whatsapp 26