
सोलर प्लांट से केबल, तार व अन्य उपकरण चोरी करने वाली गैंग का मुख्य सरगना गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। पूगल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोलर प्लांट से केबल, तार व अन्य उपकरण चोरी करने वाली गैंग के मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार थानाधिकारी धर्मेन्द्रसिंह ने अपनी टीम द्वारा प्रकरण संख्या 147 दिनांक 25.09.2024 धारा 136 विद्युत अधिनियम 2003 पुलिस थाना पूगल में मुल्जिम इमरान खां पुत्र हनीफ खां जाति मुसलमान उम्र 33 साल निवासी वार्ड नं 05 बरजू पुलिस थाना छतरगढ को गिरफ्तार किया गया, मुल्जिम से अग्रिम अनुसंधान जारी है।
यह है मामला
25 सितंबर 2024 को मुस्तगीस हरिसिंह पुत्र बलवंतसिंह जाति राजपूत उम्र 45 साल निवासी गगाडी पीएस मथानियां जिला जोधपुर हाल इंचार्ज डी-1 सिक्योरिटी फोर्स एनएचपीसी 300 एमडब्ल्यू करणीसर भाटीयान पीएस पूगल जिला बीकानेर ने रिपोर्ट दी कि 25 सितंबर 2024 को रात्रि में चार-पांच व्यक्ति सोलर प्लांट से लगभग 1CX240 SQ MM DC केबल व 1CX300 SQ MM DC केबल कुल 280 मीटर चोरी कर ले जाते हुए दिखाई दिये। जिनमें से हमारी गाडी की लाईट को देखकर दो जने पैदल भाग गये तथा दो जने बडे-बडे थैलों में केबल लेकर मोटरसाईकिल पर बैठकर भाग गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच बाबूलाल सउनि के जिम्मे सौंपी। प्रकरण में दर्ज होते ही थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह मय बाबूलाल सउनि द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को एक्टिव कर सूचना संकलित कर तकनीकी सहायता से मुल्जिमानों के जाने का रूट चिह्नित कर सम्भावित स्थानों पर अलग-अलग टीमें बनाकर दबिश देकर मुल्जिम इमरान खां पुत्र हनीफ खां जाति मुसलमान उम्र 33 साल निवासी वार्ड नं 05 बरजू पुलिस थाना छतरगढ को गिरफ्तार किया गया, जिससे अनुसंधान जारी है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी धर्मेन्द्रसिंह, एएसआई बाबू लाल, कांस्टेबल जगदीश, कांस्टेबल अविनाश शामिल थे।


