
करीब दो साल से फरार अवैध मादक पदार्थ का तस्कर गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। एनडीपीएस एक्ट में पूगल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब दो साल से फरार अवैध मादक पदार्थ के तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस अनुसार रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान एवं पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर द्वारा अवैध मादक पदार्थ के तस्करी के वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत डॉ प्यारेलाल शिवरान आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के निर्देशन में तथा विनोद कुमार आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पदेन वृत्ताधिकारी खाजूवाला के निकट सुपरविजन में धर्मेन्द्र सिंह उनि थानाधिकारी मय टीम द्वारा प्रकरण संख्या 118 दिनांक 17.11.2022 धारा 8/15, 18, 29 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना पूगल जिला बीकानेर में वांछित मुल्जिम राकेश पुत्र पतुराम जाति बिश्नोई उम्र 21 साल निवासी भारमल की पुली के पास जागणवाला, शेरूवाला पुलिस थाना बज्जू जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया गया।
यह है मामला
17 नवंबर 2022 को तत्कालिक थानाधिकारी पूगल मय स्टाफ द्वारा आरडी 682 से बज्जू रोड पर नजद 685 आरडी पर दौराने नाकाबंदी वाहन कार नम्बर आरजे 14 सीपी 6909 को रूकवाया जाकर चैक किया तो कार में तीन प्लास्टीक के कट्टो में भरा 44 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त छिलका एवं एक प्लास्टिक की थैली में 130 ग्राम अफीम बरामद हुआ। जिस कार चालक मुल्जिम श्रीचन्द पुत्र पाबूराम जाति बिश्नोई उम्र 44 वर्ष निवासी गौडू हाल चक 05 एमडीएम मोडायत पीएस बज्जू को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया था। उक्त कार्रवाई पर प्रकरण संख्या 118/2024 धारा 8/15, 18, 29 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया तफ्तीश शुरू की गई थी। अनुसंधान से मुल्जिम श्रीचन्द द्वारा उक्त 130 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम राकेश पुत्र पतराम जाति बिश्नोई निवासी भारमल की पुली जगाणवाला जिला बीकानेर से खरीद करना पाया गया। मुकदमा दर्ज होने के बाद मुल्जिम राकेश ने अपना मोबाईल बन्द कर लिया एवं गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहा था। जिसे 27 सितंबर 2024 को प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है, जो पिछले 02 साल से गिरफ्तारी के भय से रूहपोश चल रहा था। कार्रवाई करने वाली टीम में धर्मेन्द्रसिंह उनि थानाधिकारी पूगल, गोपीचन्द सउनि, बजरंग यादव कानि., गिरधारी कानि. शामिल थे।


