
एक क्लिक में पढ़ें क्राइम की पांच खबरे






– मारपीट के क्रॉस मुकदमें दर्ज, गाली-गलौज व नकदी-चेन छीनने का आरोप
– दुकान में घुसकर मारपीट की, सोने की चेन, नकदी व सामान ले जाने का आरोप
– हाथ-पैर बांधकर सामान ले जाने का आरोप
– एकराय होकर लोगों ने की मारपीट, पैसे छीनने का आरोप
– पीबीएम अस्पताल से बोलेरो व बाइक चोरी
मारपीट के क्रॉस मुकदमें दर्ज, गाली-गलौज व नकदी-चेन छीनने का आरोप
बीकानेर। दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। दोनों पक्षों ने गंगाशहर पुलिस थाने में आरोप लगाते हुए क्रॉस मुकदमें दर्ज करवाए है। एक पक्ष की और से चौपड़ा बाड़ी निवासी माणचंद पुत्र प्रभुराम ने अभिषेक,मनोज कुमार,भंवरलाल व दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 27 सितम्बर को रात नौ बजे के आसपास चौपड़ा बाड़ी की है। परिवादी ने बताया कि आरोपित ने उससे शराब के लिए पैसे मांगे और पैसे नहीं देने पर गाली गलौच शुरू कर दी। परिवादी ने बताया कि आरोपित ने उसके साथ छीना झपटी और लाठियों से मारपीट करते हुए 15 हजार रूपए छीन लिए।
वहीं, दूसरे पक्ष की और से पलाना के रहने वाले मनोज कुमार ने हरचंद भाटी, माणक भाटी, आशीष, अशोक व सात-आठ अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि आरोपित ने उसके साथ गाली गलौच की। जब परिवादी ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपित ने उसकी बाइक में तोडफ़ोड़ की और गले में पहनी सोने की चैन छीनकर ले गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दुकान में घुसकर मारपीट की, सोने की चेन, नकदी व सामान ले जाने का आरोप
बीकानेर। दुकान में घुसकर मारपीट करना व गले में पहनी सोने की चेन, दुकान के गल्ले में रखी नकदी व दुकान का सामान ले जाने का मामला नोखा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला कंवलीसर निवासी रामेश्वर जाट पुत्र नरसी राम जाट ने मनोज सिंह कंवलिसर, नरपतसिंह निवास सलुण्डीया व एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसकी दुकान में घुसकर उसके साथ मारपीट की। परिवादी के गले से सोने की चेन तोड़ ली तथा दुकान के गल्ले से रूपए व दुकान में रखा सामान निकालकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
हाथ-पैर बांधकर सामान ले जाने का आरोप
बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में मकान मालिक के हाथ-पैर बांधकर चोरी करने का मामला सामने आया है। घटना दो अगस्त 2024 को अमृतवासी की है। इस संबंध में सुखराम पुत्र मोतीराम ने अमृतवासी निवासी कालूराम, फुसाराम, मनफुल के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि आरोपी उसके घर में नाजायज रूप से घुसे और उसके हाथ-पैर बांध दिए। इस दौरान आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। बाद में परिवादी के ट्रैक्टर की बैटरी, एवीओएन नग एक, डीजल, व ग्वार का कट्टा, मोठ का कट्टा चोरी कर अपने घर ले गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
एकराय होकर लोगों ने की मारपीट, पैसे छीनने का आरोप
बीकानेर। गाडिय़ों में सवार होकर आये लोगों ने लाठी-डंडों से मारपीट करना व पैसे छीन ले जाने का मामला कोलायत पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार घटना 26 सितंबर को रोही नया गांव में हुई। इस संबंध में फलौदी जिले के मतोड़ थाना क्षेत्र निवासी तख्तसिंह पुत्र पन्नेसिंह ने रुपसिंह पुत्र हिम्मत सिंह, सांगसिंह व 15-20 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि वह और नटवर सिंह नाके के टैंट में बैठे थे। इस दौरान रुपसिंह, सांगसिंह व 15-20 अन्य व्यक्तियों गाडिय़ों में सवार होकर आये जो हथियारों से लैस थे। इन लोगों ने जबरदस्ती नाके के टैंक में घुसते हुए दोनों के साथ लाठी-डंडों व मुक्कों से मारपीट की। इस दौरान आरोपी 19755 रुपए छीनकर ले गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पीबीएम अस्पताल से बोलेरो व बाइक चोरी
बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में वाहन चोरी की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही। यहां हर दिन वाहन चोरों द्वारा पार किये जा रहे है। चोरी के ताजा दो प्रकरण सामने सामने आए है। जिसमें एक बोलेरो व बाइक चोरी हुई है। हनुमानगढ़ जिले के रहने वाले लिच्छीराम ने बताया कि 25 व 26 सितंबर की रात को पीबीएम अस्पताल के भोजनालय के सामने से खड़ी उसकी बोलेरो गाड़ी चोरी हो गई। कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी बोलेरो गाड़ी को चोरी कर ले गया। लिच्छीराम ने सदर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। वहीं, मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में रहने वाले अवलवर के प्रवेश खटाना ने सदर पुलिस थाने में बाइक चोरी का मामला दर्ज कराया है। प्रवेश ने बताया कि उसकी मोटरसाईकिल आपातकालिन के पास स्टाफ पार्किंग में खड़ी थी। 18 व 19 सितंबर की रात को कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी मोटरसाईकिल को चोरी कर ले गया।


