Gold Silver

अगर आपके घर में इस ब्रांड के चावल है तो तुरंत बाहर फैंक देवे, इसमें मिला में जहर

अगर आपके घर में इस ब्रांड के चावल है तो तुरंत बाहर फैंक देवे, इसमें मिला में जहर
बीकानेर। इंडिया गेट बासमती राइस नाम से पैक्ड चावल बेचने वाली कम्पनी केआरबीएल लिमिटेड ने एक किलो पैकिंग वाले चावल पैकेट बाजार से वापस बुलाए है। इंडिया गेट प्योर बासमती राइस फीस्ट रोजाना सुपर वेल्यू पैक ( 10 त्न एक्स्ट्रा ) में तय सीमा से अधिक कीटनाशक पाए जाने के बाद कम्पनी ने यह कदम उठाया है। ज्ञात रहे कि केआरबीएल बासमती चावल की दुनिया की सबसे बड़ी निर्यातक है। यह भारत मे भी चावल आपूर्ति करने वाली प्रमुख कम्पनी है। कम्पनी के मुताबिक, इस पैकेट वाले चावल में ठियामेथकसम व आईसोप्रोथियोलोन नामक दो कीटनाशक की मात्रा अधिक पाई गई है।
तुरंत इसका उपयोग बंद करें
इनके सेवन से किडनी और लिवर पर असर पड़ सकता है। 1.1 किलोग्राम वाले ये पैकेट जनवरी 2024 में पैक किये गए हैं। कम्पनी के मुताबिक जिन्होंने इसे खरीदा है वे तुरंत इसका उपयोग बंद करें, रोक दें। खुलासे के बाद कम्पनी के शेयर में 1.5 प्रतिशत गिर गए।

Join Whatsapp 26