
ट्रकों की भिड़ंत में एक ट्रक के ड्राइवर की मौत, दो लोग घायल





ट्रकों की भिड़ंत में एक ट्रक के ड्राइवर की मौत, दो लोग घायल
सादुलपुर। राजगढ़-हिसार हाइवे 52 पर शुक्रवार को सुबह लुटाना मगनी बस स्टैंड के नजदीक ट्रकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में एक ट्रक के चालक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे एएसआई रामनिवास ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। घटना को लेकर गुरलाल सिंह जटसिक्ख निवासी मोहब्बतपुर, पटियाला (पंजाब) ने रिपोर्ट दी कि उसके पिता सुखदेव सिंह उनके ट्रक पर ड्राइवरी करते हैं। वह भी ट्रक चलाता है। उसके पिता 23 सितंबर को अपने ट्रक में झाड़ू व मशीन भरकर पंजाब के लिए रवाना हुए थे। उनके पीछे वह भी अपना ट्रक लेकर रवाना हुआ था। पिता के साथ गाड़ी में शुभनीत पुत्र सोनी सिंह निवासी सहद खेड़ी था। शुक्रवार को सुबह 6.30 बजे लुटाना मगनी बस स्टैंड के पास हाइवे पर सामने से आ रहे ट्रक के चालक ने उसके पिता के ट्रक को टक्कर मार दी। इसके कारण उसके पिता की मौके पर ही मौत हो गई। शुभनीत को भी चोटें आई। वहीं सामने वाले ट्रक के चालक पवन कुमार निवासी पंचोलिया को भी चोटें लगी।

