
एक क्लिक में पढ़ें क्राइम की चार खबरें





बुजुर्ग को बंधक बनाकर पीटा, नकदी और कागजात छीने
खुलासा न्यूज, बीकानेर। 76 वर्षीय बुजुर्ग को बंधक बनाकर मारपीट करने व नगदी और कागज़ात छीनने के मामले में पुलिस ने एक नामजद सहित चार आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जिले के कोलायत तहसील के हदां निवासी सुगनाराम पुत्र जवाराराम नाई ने हदां थाना में लिखित परिवाद देते हुए बताया की उसके गांव के ही निवासी छोटुराम हरिजन ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर गत बुधवार शाम 7 बजे के करीब उसे जबरन बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की। आरोपियों ने परिवादी से नगदी व कागज़ात भी छीन लिये। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में अनुसंधान हदां थाने के हैड कांस्टेबल धर्मेन्द कर रहे हैं।
मारपीट कर छीनी चेन, अंगुठी, हाथ का कड़ा व नकदी
खुलासा न्यूज, बीकानेर। मारपीट कर नगदी, अंगूठी, चेन व कड़ा छीनने के मामले में पुलिस ने एक नामजद व दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। खाजुवाला के तावणिया कॉलोनी निवासी राकेश कुमार पुत्र रामचन्द्र बिश्रोई ने खाजुवाला थाना में लिखित परिवाद दिया की 23 सितम्बर को उसकी ही कॉलोनी में रहने वाला अली खां पुत्र करमखां अपने दो अन्य साथियों के साथ आया व परिवादी के साथ मारपीट करने लगा। तीना आरोपियों ने मिलकर उसके गले में पहने चांदी की चेन, हाथ की सोने की अंगूठी, हाथ का कड़ा व नगदी भी छीन ली। पुलिस ने मामले में मारपीट व लूटपाट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में जांच खाजुवाला थाना के सहायक उप निरीक्षक जेठाराम को सौंपी गई है।
दुकान के गल्ले से चोरों ने उड़ाई नकदी
खुलासा न्यूज, बीकानेर। जेएनवीसी थाना क्षेत्र के कांता खतुरिया कॉलोनी में चोरों ने एक दुकान को निशाना बनाकर दुकान के गल्ले में रखी हजारों रूपये की नगदी चोरी करने के मामले में जेएनवीसी थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। के.के. कॉलोनी में खण्डेलवाल स्टोर नाम से अपना जनरल स्टोर चलाने वाले ओंकारमल शर्मा ने जेएनवीसी थाना में परिवाद दिया की कोई अज्ञात व्यक्ति उनकी दुकान के ताले तोड़कर दुकान के गल्ले में रखे 18000 हजार रूपये चुरा कर ले गया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में जांच जेएनवीसी थाना के सहायक उप निरीक्षक ईश्वरसिंह कर रहे हैं।
पिकअप की किश्ते नहीं भर खुर्दबुर्द करने का आरोप
खुलासा न्यूज, बीकानेर। किस्तों पर ली पिकअप की किश्त नहीं भरने व गाड़ी को खुर्दबुर्द करने के मामले में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार खाजुवाला थाना क्षेत्र के 30 केवाईडी निवासी कश्मीर सिंह पुत्र अमरजीत सिंह बाजीगर ने खाजुवाला थाना में परिवाद दिया की आरोपी राकेश कुमार पुत्र रामकुमार मेघवाल निवासी थोवरिया तहसली ऐलनाबाद हाल पुरानी मंडी घड़साना ने पिकअप गाड़ी खरीदी व गाड़ी की रकम 7,22,000 रूपये किस्तों में भरने का आश्वासन दिया व अपने चैक भी दिये। मगर आरोपी ने खरीद के बाद ना तो किश्त दी और साथ ही गाड़ी को भी खुर्दबुर्द कर दिया है। पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में जांच खाजुवाला थाना सहायक उप निरीक्षक जेठाराम कर रहे हैं।

