Gold Silver

भाजपा नेता कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली। कोरोना से संक्रमित भाजपा नेता के पिता की मृत्यु के बाद मेरठ के सूरजकुंड स्थित श्मशान घाट में दाह संस्कार करने वाले पंडितों ने संस्कार करने से इंकार कर दिया। इससे वहां विवाद की स्थिति हो गयी। विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह पंडितों को समझाया बुझाया। पंडितों का कहना था कि हर जगह कोरोना वायरस की जांच की जा रही है, जबकि हमारे लिए ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। कोई सुविधा नहीं है।
उन्होंने कहा कि ना तो हमें ग्लव्ज दिए गए और ना कोई सैनिटाइजर। ऐसे में कोरोना वायरस का संस्कार जान जोखिम में डालने जैसा है। इस बीच साकेत निवासी राजकुमारी उम्र करीब 78 साल का शव लेकर भी रिश्ते नातेदार पहुंचे ,लेकिन उन्हें बाहर ही रोक दिया गया। पिंडदान वाले स्थान पर उनके नाती विकास रिश्तेदारों के साथ शव लेकर बैठे हैं। दूसरी ओर एक अन्य शव लेकर लोग पहुंचे। दाह संस्कार के लिए कपाल क्रिया से पहले ही पुलिस ने कोरोना वायरस के आने की बात कहते हुए उन्हें घर भेज दिया। अंतिम संस्कार के लिए आया हुआ वाहन बाहर खड़ा रहा और वे सभी पैदल ही निकल गए।
गुरुवार को हुई थी मौत
मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती भाजपा नेता के पिता का निधन हो गया था। दो दिन पूर्व उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। उधर, भाजपा महानगर अध्यक्ष और उनके परिवार के सदस्यों, क्षेत्रीय अध्यक्ष, विधायकों, पार्टी नेताओं की कोरोना रिपोर्ट गुरुवार को निगेटिव आई। हालांकि महानगर अध्यक्ष के करीबी के पॉजिटिव होने के कारण स्वास्थ्य विभाग संपर्कों की खोजबीन में जुटा है। शाम को भाजपा महानगर अध्यक्ष और उनके परिवार के सदस्यों को 14 दिन के क्वारंटाइन के लिए मेरठ से हस्तिनापुर शिफ्ट कर दिया गया है।

Join Whatsapp 26