घर में रहकर ही करें इबादत:असद

घर में रहकर ही करें इबादत:असद

बीकानेर। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के शहर जिलाध्यक्ष एड असद रजा भाटी ने बीकानेर के तमाम मुस्लिम भाई बहनों से अपील करते हुए कहा कि इस वक़्त वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से जनहानी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मुस्लिम समुदाय के सभी भाई बहनों से अपील की है कि संम्भवत कल से माहे रमज़ान का पाक पवित्र महीना आरम्भ हो रहा है। समस्त भारत के मुस्लिम समुदाय के लोग इस पाक महीने रोजा रखने के साथ-साथ तराबीह-नमाज मस्जिदों में पूरी अकीदत से एकजुट होकर अदा करते है। लेकिन इस साल कोविड-19 के जानलेवा संक्रमण से बचाव की दृष्टि से केंद्र सरकार द्वारा पूर्णत भारत लॉकडाउन व राज्य सरकार द्वारा धारा 144 को देखते हुए संविधान का सम्मान भारत के हर नागरिक पर लागू होता है औऱ कानून का पालन करते हुए सभी मुस्लिम भाई बहनों से गुजारिश है कि अपने घर पर ही रोज़ा की सहरी,अफ्तारी व नमाज़-तरहबीह अता करे। जिससे कोविड 19 के संक्रमण फैलने से बचा जा सके। इस वैश्विक महामारी से भारत की जंग में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व स्थानीय प्रशासन द्वारा दी गई सुरक्षा गाइडलाइन की पालना करना भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। जल्द ही कोरोना हारेगा ओर देश जीतेगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |