साइबर अपराध के प्रति जागरूक कर रही बीकानेर पुलिस, हेल्पलाईन नंबर भी बताये

साइबर अपराध के प्रति जागरूक कर रही बीकानेर पुलिस, हेल्पलाईन नंबर भी बताये


खुलासा न्यूज, बीकानेर। पिछले कुछ महीनों से देशभर में बड़ी संख्या में विभिन्न तरीको से साइबर धोखाधड़ी की जा रही है। इससे निपटने हेतु पुलिस मुख्यालय साइबर क्राइम, राजस्थान द्वारा चलाये जा रहे साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज, बीकानेर ओमप्रकाश आईपीएस व जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर कावेन्द्र सिंह सागर आईपीएस के निर्देशन तथा अति पुलिस अधीक्षक (शहर) बीकानेर दीपक शर्मा आरपीएस के सुपरविजन में एवं साइबर थाना बीकानेर प्रभारी मानाराम गर्ग आरपीएस के नेतृत्व में साइबर थाना टीम द्वारा निरन्तर साइबर जनजागृति अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में आज दिनांक 27 सितम्बर 2024 को पीएम केन्द्रीय विद्यालय नम्बर 1, जयपुर रोड बीकानेर में साइबर सुरक्षा से संबंधित वर्कशॉप आयोजित की गई। इस वर्कशॉप में स्कूल में अध्ययन करने वाले छात्र, छात्राओं और अध्यापको ने भी भाग लिया । संजू रानी उप पुलिस निरीक्षक ने छात्र और छात्रों को साइबर क्राइम होने के पश्चात होने वाली प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। प्रकरण दर्ज होने से लेकर प्रकरण में होने वाले सभी स्टेप्स की चर्चा की। वर्तमान में डाटा का लीक होना और उसका दुरूपयोग विश्व जगत की सबसे बड़ी समस्या बनती जा रही है लिहाजा ऑन लाईन जगत में स्वयं के बारे में न्यूनतम जानकारी ही साझा की जाये। शिवकुमार शर्मा, प्रोग्रामर द्वारा 1. डिजिटल अरेस्ट के बारे में प्रेजेंटेशन 2. ऑनलाइन सुरक्षा के लिए टिप्स और सलाह 3. डिजिटल अरेस्ट के कारणों और परिणामों के बारे में चर्चा पीपीटी तथा अपने पेशेवर अनुभव के माध्यम से छात्र और छात्राओं को साइबर अपराध, सावधानियां तथा राहत तंत्र से अवगत कराया। साइबर फ्रॉड के साथ-साथ सुरक्षा तंत्र की जानकारी देते हुए साइबर फ्रॉड होने पर 1930 एवं  WWW.cybercrime.gov.in पोर्टल की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने संचार साथी पोर्टल पर उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं से छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को अवगत करवाया।
प्राचार्य महिपाल सिंह ने कहा इस प्रकार के आयोजन वर्तमान युग की महती आवश्यकता है और इससे विद्यार्थियों को बहुत फायदा होगा। उपप्राचार्य कमला ने विद्यार्थियों को मोबाइल का नियंत्रित और सदुपयोग करने की सलाह दी। कार्यक्रम संयोजक शिक्षक जगदीश प्रसाद सोनी ने धन्यवाद ज्ञापन किया और कार्यक्रम संचालन किया। जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर द्वारा साइबर सुरक्षा हेतु जारी पेम्पलेट शाला को उपलब्ध करवाया गया।

साइबर ठगी होने पर हेल्पलाइन नं – 7877045498

पुलिस टीम
1.संजू रानी उप पुलिस निरीक्षक
2. शिव कुमार शर्मा ,प्रोग्रामर
साइबर ठगी होने पर हेल्पलाइन नं- 7877045498
100, 0151-2206992, 7877045498

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |