Gold Silver

बडी खबर: बीकानेर रेलवे स्टेशन से महिला बच्चे को चुरा ले गई, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

बडी खबर: बीकानेर रेलवे स्टेशन से महिला बच्चे को चुरा ले गई, सीसीटीवी फुटेज आया सामने
बीकानेर। बीकानेर रेलवे स्टेशन से अचानक एक महिला ने एक मासूम को पार कर ले गई। मिली जानकारी के अनुसार 27 सित. को रेलवे स्टेशन से सोनू पुत्र बनेसिंह बजारा उम्र 6 साल माता का नाम गुड्डी देवी अपने बच्चे के साथ रेलवे स्टेशन पर बैठी थी तभी नजर हटते ही एक महिला मासूम को उठाकर ले गई। परिजनों ने इसकी सूचना जीआरपी थाने में दी तथा अज्ञात महिला के खिलाफ बच्चा चोरी करने का मामला दर्ज करवाया है। महिला ने बताया कि बच्चे के दाहिने कान में चांदी की बाली दाहिने पैर टकने के नीचे पुराना घाव का निशान है व पीले रंग की टी शर्ट व नीले रंग की पेंट पहने हुए है।

Join Whatsapp 26