Gold Silver

गांवों में चोरों का आंतक, आये दिन चोरी की वारदातों को दे रहे है आंजम

गांवों में चोरों का आंतक, आये दिन चोरी की वारदातों को दे रहे है आंजम
बीकानेर। बीकानेर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक चोर सक्रिय होकर वारदातों को अंजाम दे रहे है। आये दिन बाइक व घरों में चोरियां हो रही है। जानकारी के अनुसार जिले के महाजन गांव में पिछले काफी लंबे से चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। चोर आये दिन बाइक व घरों में मंदिरों में वारदाते कर रहे है। दो युवकों ने दिन दहाड़े नर्सरी से बाइक को पार कर ले गये। वन विभाग के कर्मचारी गणेश स्वामी ने बताया कि मेरी बाइक खड़ी थी काफी देर बाद देखा तो मौके पर बाइक नहीं मिली। इस तरह से चोर खेतों व मंदिरों में कई चोरी की वारदातें कर चुके है। लगातार चोरी होने से ग्रामीणों को डर का माहौल है। किसान सबसे ज्यादा परेशान है। अभी तक एक भी चोरी का खुलासा या सुराग मिला है। इस तरह से बढती चोरियों के कारण पुलिस की गश्त पर सवालिया निशान लगता है।

Join Whatsapp 26