
बीकानेर जाट छात्रावास ट्रस्ट के अध्यक्ष भीखाराम सांगवा के पैतृक निवास स्थान पहुंचे पीसीसी सचिव ओम प्रकाश कुलड़िया






बीकानेर जाट छात्रावास ट्रस्ट के अध्यक्ष भीखाराम सांगवा के पैतृक निवास स्थान पहुंचे पीसीसी सचिव ओम प्रकाश कुलड़िया
खुलासा न्यूज़। सागर- रिडमलसर, जाट छात्रावास ट्रस्ट के अध्यक्ष और समाजसेवी भीखा राम सांगवा जी के पिताजी श्री भैराराम जी सांगवा का निधन होने के कारण आज पीसीसी सचिव ओम प्रकाश कुलड़िया ने भीखाराम जी सांगवा के पेत्रक निवास स्थान सागर गांव में उनसे और अन्य परिजनों से मिलकर सांत्वना प्रदान की ओर पुष्पांजलि करके नमन किया, इस दौरान *पूर्व विधायक डूंगरगढ़* कॉमरेड गिरधारी महिया, समाजसेवी मोहन राम कुलड़िया हिम्मटसर ने भी सांगवा परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की।


