बीकानेर में विदेश से सोना दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी

बीकानेर में विदेश से सोना दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी

बीकानेर में विदेश से सोना दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी

बीकानेर। सऊदी अरब से सोने के बिस्किट लाकर बेचने और मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर एक युवक ने दूसरे से करीब पचास लाख रुपए ठग लिए। मामला अब मुक्ता प्रसाद नगर थाने में दर्ज हुआ है, जिसकी छानबीन की जा रही है।

पुलिस के अनुसार लालगढ़ रोड पर गुरुद्वारे के पास रहने वाले हसन अली ने मामला दर्ज कराया है। जिसमें आरोप है कि हसन ने गंशहर थाना क्षेत्र के मोहम्ममद आरिफ को पचास लाख रुपए दिए थे। इन रुपयों से मोहम्मद हसन ने सऊदी अरब से सोने के बिस्किट खरीदने और बीकानेर में बेचने का दावा किया था। बड़े मुनाफे का लालच दिया तो उसने पचास लाख रपुए नगद दे दिए। अब अर्से बाद भी न ताे सोने के बिस्किट आए हैं और न रुपए ही वापस लौटाये गए हैं। आरोप है कि मोहम्मद आरिफ सोने के बिस्किट से हो रहे मुनाफे का हिस्सा भी नहीं दे रहा है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |