Gold Silver

कोतवाली: वृद्ध मां के साथ मारपीट कर बेटे ने घर से निकाला बाहर, पुलिस ने बेटे को शांतिभंग में किया गिरफ्तार

कोतवाली: वृद्ध मां के साथ मारपीट कर बेटा ने घर से निकाला बाहर, पुलिस ने बेटे को शांतिभंग में किया गिरफ्तार
बीकानेर । कोतवाली थाना इलाके में एक बेटे ने अपनी वृद्ध मां के साथ मारपीट की। शोरशराबा सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर गए और वृद्धा को छुड़ाया। बाद में मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। थाने जाकर घटना पर विरोध भी जताया।
जानकारी के अनुसार पुरानी जेल रोड गुर्जरों के मोहल्ले में विनोद देवी रहती हैं। विनोद देवी के बेटे दिनेश कोचर ने उनके साथ मारपीट की। शोर-शराबा सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर छुड़ाया। पुलिस ने आरोपी दिनेश कोचर को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। इस पर आरोपी दिनेश कोचर को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक, इनका पारिवारिक मामला है। प्रॉपर्टी का विवाद है। मोहल्ले के लोगों बताया कि दिनेश का एक भाई अमेरिका में रहता है। वृद्धा के पति का निधन हो चुका है। दिनेश आए दिन वृद्धा के साथ मारपीट करता है। मोहल्ले के लोग कई बार समझा चुके हैं, लेकिन यह मानता नहीं है।

Join Whatsapp 26