
चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर युवती से दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल






चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर युवती से दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
खुलासा न्यूज़। एक 20 वर्षीय युवती ने गांव के ही एक युवक पर यौन शोषण, ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। इस सम्बंध में पीडि़ता ने आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। मामला अनूपगढ़ थाना क्षेत्र से जुड़ा है। युवती ने पुलिस को बताया कि उसके माता-पिता नहीं हैं और वह अपने दादा-दादी के साथ रहती है। गांव का एक युवक, जो उनकी जमीन का काश्तकार था, से उसकी जान-पहचान हो गई। धीरे-धीरे उनकी बातचीत बढ़ी और वे फोन पर भी संपर्क में रहने लगे। लगभग दो महीने पहले आरोपी ने षड्यंत्र रचकर उसे अपने कमरे पर बुलाया और चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। चाय पीने के बाद उसे अंधेरा दिखने लगा और वह बेहोश हो गई। युवती का आरोप है कि बेहोशी की हालत में युवक ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर कई बार उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

