
खुशखबरी: अगले तीन महीनों तक लालगढ़ तक संचालित होगी यह ट्रेनें





खुशखबरी: अगले तीन महीनों तक लालगढ़ तक संचालित होगी यह ट्रेनें
बीकानेर। त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल की चार ट्रेनों को बीकानेर की बजाय लालगढ़ रेलवे स्टेशन तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। ट्रेनों के 31 दिसंबर तक इस अस्थाई विस्तार दिया गया है। उत्तर-पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि बीकानेर-पुरी-बीकानेर, बीकानेर-दादर-बीकानेर रणकपुर एक्सप्रेस, प्रयागराज-बीकानेर की दोनों ट्रेनों, वाया फतेहपुर शेखावटी और वाया लोहारू का लालगढ़ स्टेशन तक अस्थाई विस्तार 31 दिसंबर तक बढ़ाया गया है। इससे इन ट्रेनों से लालगढ़ तक की यात्रा सुलभ हो सकेगी।
पहले लोगों को बीकानेर रेलवे स्टेशन उतरकर लालगढ़ जाना पड़ता था। रेलवे द्वारा बीकानेर-पुरी, बीकानेर-दादर रनकपुर एक्सप्रेस, प्रयागराज-बीकानेर-प्रयागराज (वाया फतेहपुर शेखावाटी) एवं प्रयागराज-बीकानेर-प्रयागराज (वाया लोहारू) रेलसेवाओं का लालगढ स्टेशन तक अस्थाई विस्तार 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है।
गाड़ी संख्या 20471/20472 बीकानेर-पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 14707/14708 बीकानेर-दादर-बीकानेर रणकपुर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12403/12404 प्रयागराज-बीकानेर (वाया फतेहपुर शेखावाटी) को 31 दिसंबर तक बीकानेर की बजाय लालगढ़ तक जाएगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 20403/20404 प्रयागराज-बीकानेर (वाया लोहारू) एक्सप्रेस को लालगढ़ स्टेशन तक बढ़ाया जा रहा है।

