
दो किलो अफीम के साथ आरोपी गिरफ्तार





खुलासा न्यूज, बीकानेर। अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बज्जू पुलिस नेबड़ी कार्रवाई की है। बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश की स्पेशल टीम और बज्जू थानाधिकारी आलोक सिंह चारण ने बुधवार शाम को बज्जू थाना क्षेत्र के 961 हैड आरडी पर करवाई करते हुए दो किलो अफीम के साथ मिठडिया निवासी प्रकाश 40 पुत्र शांतिराम को पकड़ा। आरोपी के पास दो किलो अफीम बरामद हुई। आरोपी बिना नंबरी बाइक पर अफीम लेकर जा रहा था। पुलिस के अनुसार आरोपी मादक पदार्थ की तस्करी कर रहा है। ऐसी सूचना कई दिनों से मिल रही थी। पुलिस आरोपी पर मुखबिरों के जरिए निगरानी रख रही थी। बुधवार को मुखबिरों से आरोपी प्रकाश के मादक पदार्थ लेकर आने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने आरोपी को 961 हैड आरडी पर घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

