
राजस्थान में ‘कवच 4.0’ रोकेगा ट्रेन हादसे, रेल मंत्री की मौजूदगी में देश में पहली बार हुआ सफल ट्रायल





राजस्थान में ‘कवच 4.0’ रोकेगा ट्रेन हादसे, रेल मंत्री की मौजूदगी में देश में पहली बार हुआ सफल ट्रायल
सवाईमाधोपुर। रेल सफर को सुरक्षित करने के लिए मंगलवार को सवाईमाधोपुर से केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कवच 4.0 का सफल ट्रायल लिया। इस दौरान वे सवाईमाधोपुर रेलवे स्टेशन से कवच प्रणाली से लैस ट्रेन में बैठकर इन्दरगढ सुमेरगंज मंडी स्टेशन तक गए। इससे पूर्व रेल मंत्री मंगलवार को करीब साढे पांच बजे जयपुर से स्पेशल सैलून में बैठकर स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। यहां उन्होंने कवच प्रणाली सिस्टम का अवलोकन किया और इसकी कार्यप्रणाली को समझा।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि देश में पहली बार त्रिनेत्र गणेश की नगरी से कवच 4.0 का इंस्टालेशन पूर्ण हुआ है। इससे रेल सफर सुरक्षित होगा एवं हादसों में कमी आएगी। उन्होंने बताया कि आगामी वर्षों में करीब दस हजार लोको के ऊपर कवच लगाने का काम पूरा होगा। फिलहाल तीन हजार किलोमीटर ट्रेक को कवच से लैस किया जा रहा है। जल्द ही नौ हजार किलोमीटर ट्रेक पर अतिरिक्त कवच का काम होगा।
Kavach 4.0 से यह होगा फायदा
केन्द्रीय रेल मंत्री ने कवच 4.0 के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय रेलवे की इस प्रणाली से रेल ड्राइवर को करीब 10 से 15 किमी. दूर का सिग्नल भी रात में भी केबिन में दिखाई देगा। इस प्रणाली के तहत रेड लाइट पर पहुंचने से पहले ही आपात ब्रेक लग जाएंगे। यदि कहीं फाटक आता है तो वहां जो चालक को सीटी देनी होती है, वह कवच के माध्यम से स्वत: ही दे दी जाएगी। कवच से रेल की सुरक्षा बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी।

