राजस्थान सरकार ने गौशालाओं को मिलने वाली अनुदान राशि बढ़ाई

राजस्थान सरकार ने गौशालाओं को मिलने वाली अनुदान राशि बढ़ाई

खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान की करीब चार हजार रजिस्टर्ड गौशालाओं के अनुदान में सरकार ने 10 फीसदी बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। गौपालन विभाग से रजिस्टर्ड गौशालाओं को 1 अक्टूबर से 10 फीसदी ज्यादा अनुदान मिलेगा। गोपालन विभाग गौशालाओं को अनुदान देता है। गोपालन और पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि राज्य सरकार गौवंश संरक्षण के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी। 1 अक्टूबर से बढऩे वाली अनुदान राशि के तहत बड़े गोवंश को अब 40 रुपए की जगह 44 रुपए और छोटे गोवंश के लिए 20 रुपए की जगह 22 रुपए का प्रतिदिन का अनुदान दिया जाएगा।

 

गौशालाओं में 10 लाख 72 हजार गाय-बैल

राज्य में अभी 4090 रजिस्टर्ड गौशालाएं हैं। जिन्हें सरकार से अनुदान मिलता है। इन गौशालाओं में 10 लाख 72 हजार गाय-बैल हैं, जबकि 2.62 लाख बछड़े हैं। 3 साल से ज्यादा उम्र के गाय बैल को बड़े गोवंश में गिना जाता है, जबकि 3 साल से कम उम्र पर छोटे गोवंश का अनुदान मिलता है। गौशालाओं को मिलने वाले अनुदान को लेकर खूब सियासत होती रही है। कांग्रेस और बीजेपी इस मुद्दे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |