11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, इन्हें बीकानेर लगाया

11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, इन्हें बीकानेर लगाया

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राज्य सरकार ने 4 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। वहीं 7 आईपीएस को ट्रेनिंग से लौटने पर पोस्टिंग दी गई है। अमित जैन को एएसपी जायल से एएसपी लीव रिजर्व, आईजी ऑफिस, अजमेर, रमेश को एएसपी लीव रिजर्व, आईजी ऑफिस, बीकानेर, प्रशांत किरण को एएसपी राजगढ़ सर्कल से एएसपी रेज आईजी ऑफिस, सीकर और अभिषेक अंडासु को एसीपी जोधपुर कमिश्नरेट से एसीपी, कमिश्नरेट ऑफिस जोधपुर लगाया है।

वहीं ट्रेनिंग से लौटने पर निश्चय प्रसाद एम को ASP सर्कल राजगढ़, चूरू, हेमंत कलाल को ACP जोधपुर पूर्व, जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट, विनय कुमार डीएच को ACP बस्सी, जयपुर पुलिस कमिश्नरेट, पंकज यादव ASP भरतपुर, आदित्य काकड़े को ACP मानसरोवर, जयपुर कमिश्नरेट, विशाल जांगिड़ को ASP बीकानेर सदर और शिवानी को ASP अलवर ग्रामीण के पद पर पोस्टिंग दी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |