
बहकावे में लेकर पत्नी को अपने पास रखने के मामले में साले ने जीजा को पीटा






बहकावे में लेकर पत्नी को अपने पास रखने के मामले में साले ने जीजा को पीटा
बीकानेर। साले द्वारा जीजा के साथ मारपीट करना व बहकावे में लेकर उसकी पत्नी को अपने पास रखने का मामला नोखा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला उगमपुरा बास नवल आश्रम के सामने वार्ड नंबर 01 नोखा निवासी गणेशाराम पुत्र रामुराम जाट ने अमरसर चूरू निवासी जोगाराम पुत्र हीराराम, दामा पत्नी जोगाराम, नोखा निवासी राजाराम पुत्र रामुराम व ज्यानी पत्नी राजाराम के खिलाफ दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने उसके घर में घुसकर लाठी-डंडों से उसके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। उसे बाला कि अगर घर से बाहर निकला तो जान से मार देंगे। परिवादी ने बताया कि आरोपी जोगाराम उसका साला है तथा उसकी पत्नी को बहकावे में लेकर अपने पास रख रखा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


