
ट्रेक्टर से गिरने से युवक की मौत




ट्रेक्टर से गिरने से युवक की मौत
खुलासा न्यूज़। बज्जू थाना इलाके में एक अधेड़ की ट्रेक्टर से गिरने से मौत हो गई। करवड़,जोधपुर निवासी 60 वर्षीय केसूराम पुत्र मेहराम जाट ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसका भाई 55 वर्षीय मालाराम जाट आरडी 860 पर परबतसिंह के खेत में गायों की रखवाली करता था। 22 सितबंर 2024 समय 11 बजे को नत्थूराम रेवंताराम के साथ ट्रेक्टर पर बैठकर आरडी 961 जा रहे थे। अचानक गड्ढा आने पर मालाराम ट्रेक्टर से गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। मर्ग की जांच थानाधिकारी आलोकसिंह करेंगे।




