
भाभी व ननद पर हमला कर विवाहिता के साथ किया दुष्कर्म




भाभी व ननद पर हमला कर विवाहिता के साथ किया दुष्कर्म
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ शर्मनाक घटना का मामला सामने आया है। विवाहिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि आरोपी मनोज मेघवाल, जो उत्तमामदेसर नोखा का निवासी है और मामा-मामी के साथ उनके गांव में रहता है, लगातार उसका पीछा कर परेशान कर रहा था। पांच दिन पहले आरोपी ने उसे फोन देकर संबंध बनाने का दबाव बनाया और पति को जान से मारने की धमकी दी। 20 सितंबर की शाम आरोपी ने विवाहिता और उसकी ननद पर हमला किया, ननद को मारपीट कर भगा दिया और विवाहिता के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। घटना के बाद आरोपी ने विवाहिता को उठाकर ले जाने की धमकी दी।




