बीकानेर बुक ट्रस्ट उपलब्ध कराएगा निशुल्क पाठ्य पुस्तकें

बीकानेर बुक ट्रस्ट उपलब्ध कराएगा निशुल्क पाठ्य पुस्तकें

खुलासा न्यूज,  बीकानेर ।  बीकानेर के युवाओं ने कोरोना संकट के समय एक नवाचार करते हुए जरूरतमंद विद्यार्थियों तक स्कूली पाठ्य पुस्तक निःशुल्क उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया ।
इस अभियान के समन्वयक सुरेन्द्रसिंह शेखावत ने बताया कि विश्व पुस्तक दिवस पर बीकानेर बुक ट्रस्ट के जरिए एक बुक बैंक की स्थापना की गई है जिसके जरिए सभी राजकीय और निजी स्कूलों के जरूरतमंद विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक उपलब्ध करवाई जाएगी ।

शेखावत ने बताया कि इसके लिए शहर भर में कलेक्शन सेंटर बना कर इस वर्ष उपयोग में ली हुई पुस्तकें संग्रहित करेंगे और जो दूसरे जरूरतमंद विद्यार्थियों में वितरित की जाएगी इसके साथ ही भामाशाहों की मदद से कॉपियां भी निःशुल्क देने की व्यवस्था करेंगे । इस काम में शिक्षाविदों , निजी स्कूल संचालकों और कॉलेज विद्यार्थियों की मदद ली जाएगी ।

शेखावत ने बताया कि बीकानेर नगर स्थापना दिवस से इस अभियान को शुरू करेंगे उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ताओ, विद्यार्थियों , निजी विद्यालयों और शिक्षक संगठनों से मदद की अपील की है ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |