Gold Silver

बीकानेर में इस जगह हाइवे पर ट्रक ऊंट से टकराया, ऊंट की मौत

बीकानेर में इस जगह हाइवे पर ट्रक ऊंट से टकराया, ऊंट की मौत

बीकानेर। नेशनल हाइवे पर पशुओं से वाहनों की टकराने की घटनाओं में लगातार ईजाफा हो रहा है। देर रात लखासर टोल से श्रीडूंगरगढ़ की ओर तीन किलोमीटर दूरी पर एक ट्रक बीच सड़क ऊंट से टकराया। जिसमें ऊंट गंभीर रूप से घायल हो गया व मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस दल तुरंत मौके पर पहुंच गया। हैड कांस्टेबल हरिराम, कांस्टेबल राजवीर व महीपाल सहित 112 के ड्राइवर पवन मौके पर पहुंचे। दल ने ऊंट के शव को हाइवे से हटवाया और ट्रक को श्रीडूंगरगढ़ थाने लाकर खड़ा करवाया। पुलिस द्वारा मामले में आगामी कार्रवाई मंगलवार को की जाएगी।

Join Whatsapp 26