Gold Silver

बाबू और दलाल रिश्वत लेते गिरफ्तार, प्राइवेट व्यक्ति राशि लेकर फरार

खुलासा न्यूज नेटवर्क। एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए परिवहन विभाग के एक बाबू और दलाल को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान एक प्राइवेट व्यक्ति पैसे लेकर फरार हो गया। बाबू और दलाल के खिलाफ पीडि़त से ट्रैक्टर का असाइनमेंट करने के नाम पर 3300 रुपए मांगने की शिकायत दी गई थी। यह कार्रवाई करौली में की गई है।

कार्रवाई को लेकर करौली एसीबी के इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद शर्मा के अनुसार परिवादी ऋषि ने ट्रैक्टर का असाइनमेंट करने के नाम पर परिवहन विभाग द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत दी थी। शिकायत का सत्यापन करने के बाद सोमवार शाम पीडि़त को परिवहन कार्यालय भेजा गया। जहां से एसीबी की टीम ने 3300 रुपए की रिश्वत लेते हुए बाबू पवन श्रीवास्तव और दलाल पवन कुमार को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान एक प्राइवेट व्यक्ति अनूप कुमार पैसे लेकर फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

प्राइवेट व्यक्ति के फरार हो जाने के मामले में एसीबी के इंस्पेक्टर ने बताया कि दलाल के हाथ रंगे हुए मिले हैं, जबकि मौके से पैसे लेकर प्राइवेट व्यक्ति फरार हुआ है। वहीं, एसीबी की टीम कार्यालय में मिले दूसरे लोगों की भूमिका की भी जांच कर रही है।

Join Whatsapp 26