
97 साल का रिकॉर्ड टूटा… भारत ने जीते 3 गोल्ड, पढ़ें पूरी खबर





97 साल का रिकॉर्ड टूटा… भारत ने जीते 3 गोल्ड, पढ़ें पूरी खबर
नई दिल्ली। चेस ओलंपियाड के इतिहास में भारत ने पहली बार वो कर दिखाया है, जो 97 सालों में इससे पहले कभी नहीं हो सका. डी गुकेश और अर्जुन एरिगैसी के दम पर भारत ने चेस ओलंपियाड के ओपन सेक्शन में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. इसके अलावा महिला सेक्शन में भी भारत ने गोल्ड पर कब्जा जमाया है. दूसरी ओर गुकेश ने व्यक्तिगत इवेंट में भी गोल्ड दिलाया है. इस तरह भारत के 3 गोल्ड हो गए हैं. यह भी पहली बार हुआ है, जब चेस ओलंपियाड में भारत ने इन दोनों सेक्शन में गोल्ड जीते हैं. हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में खेले जा रहे 45वें चेस ओलंपियाड में गुकेश ने व्लादिमीर फेडोसीव को हराया, जबकि एरिगैसी ने जान सुबेल को मात दी. 18 साल के डी गुकेश ने लगातार दूसरी बार गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है. यह उन्होंने व्यक्तिगत इवेंट में उपलब्धि हासिल की है. इससे पहले उन्होंने 2022 चेस ओलंपियाड में गोल्ड जीता था. गुकेश लगातार दो गोल्ड जीतने के बाद ग्रेंड मास्टर विश्वनाथन आनंद के बाद दूसरे भारतीय बन गए हैं. साथ ही वर्ल्ड कप 16वें चेस मास्टर बन गए हैं.

