
जहर पीकर युवक-युवती ने मौत को लगाया गले, देखे खबर





जहर पीकर युवक-युवती ने मौत को लगाया गले, देखे खबर
दो अलग-अलग मामलो में एक युवक और युवती ने स्प्रे पीकर जान दी।
खुलासा न्यूज़। लूणकरणसर थाने में गांव खोखराणा निवासी नारायणराम पुत्र बन्नाराम जाट ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसका छोटा भाई 34 वर्षीय भींयाराम जाट ने शुक्रवार को खेत में खुद ही कीटनाशक दवा पी ली जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने भाई की रिपोर्ट पर शनिवार को मर्ग दर्ज कर शव पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सुपुर्द कर दिया व जांच थानाधिकारी गणेश कुमार को दी है।
महिला ने कीटनाशक पीकर अपनी जीवनलीला समाप्त की।
खुलासा न्यूज़। बज्जू थाने में जांगलू निवासी बालूराम पुत्र नरसीराम मेघवाल ने अपनी छोटी बहन की मौत की रिपोर्ट दी। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसकी 45 वर्षीय बहन गीता पत्नी मदनलाल मेघवाल निवासी चारणवाली ने शनिवार सुबह खेत में काम करते समय स्प्रे का सेवन कर लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया व जांच थानाधिकारी आलोक सिंह को दी है।

