ब्रेकिंग: कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश और ओले गिरे, बीकानेर में अलर्ट जारी

ब्रेकिंग: कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश और ओले गिरे, बीकानेर में अलर्ट जारी

– अगले दो घंटे के लिए मौसम विभाग ने बीकानेर में अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार जिले में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश आने की संभावना है।
खुलासा न्यूज़, बीकानेर / जयपुर। कोरोना के कहर के बीच प्रदेश में पिछले कई दिन से मौसम रोजाना नई करवट ले रहा है। जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में ठंडी हवा के साथ बारिश हुई। नागौर में कई स्थानों पर मौसम बदला और कहीं तेज बारिश के साथ आंधी चली तो कई स्थानों पर ओले गिरे। मौसम के ऐसे ही बदलते मिजाज के बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में कई जगह व्रजपात, बारिश और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी है। जयपुर में सुबह से ही बादलों को डेरा जमा लिया। जयपुर सहित ग्रामीण इलाकों में शाम को तेज बारिश हुई। जयपुर में 2.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इससे मौसम में अच्छी खासी ठंडक हो गई। जयपुर के साथ साथ सवाई माधोपुर, करौली, चूरू, झुंझुनू, सीकर,पाली, भीलवाड़ा, चित्तौड़, अजमेर, दौसा, अलवर, भरतपुर, नागौर, हनुमानगढ़, जैसलमेर और बीकानेर में भी तेज हवा के साथ बारिश हुई। वहीं दूसरी ओर मौसम के बिगड़े मिजाज से किसानों की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि खेतों में फसल कटी हुई पड़ी है। वहीं, कई जिलों में फसल कटाई का काम चल रहा है। कई किसान फसलों को काट चुके हैं, लेकिन वो खेतों खुली रखी हुई है। इससे कटी फसल में नुकसान होने आशंका बढ़ गई है।

मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार और 27 अप्रेल को श्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़, झुंझुनू, सीकर, सिरोही भरतपुर, करौली, धौलपुर, जयपुर, अलवर, दौसा, सवाइमाधोपुर, कोटा, टोंक में बारिश का दौर रहेगा।

बूंदाबांदी, ओले गिरे
नागौर में कई स्थानों पर मौसम बदला और कहीं तेज बारिश के साथ आंधी चली तो कई स्थानों पर ओले गिरे। मूण्डवा के निकट थिरोद गांव, कुचेरा के आस-पास के क्षेत्र में तथा नावां के निकट खाकड़की गांव के पास ओले गिरे। इसी प्रकार मूण्डवा के दक्षिण पश्चिम की कांकड़ तथा आसपास के गांव में तेज आंधी के साथ ओले गिरे। इसी प्रकार हरसौर के आस-पास के क्षेत्र में तेज बारिश के साथ ओले गिरे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |