
आईएएस टीना डाबी के इस पहल का प्रयोग कर बीकानेर के अधिकारी बदल सकते हैं शहर की सूरत





खुलासा न्यूज, बीकानेर। बाड़मेर की नई जिला कलेक्टर टीना डाबी के एक पहल की पूरे प्रदेशभर में चर्चा हो रही है। बाड़मेर वासी कलेक्टर की इस पहल की खूब सरहाना कर रहे है। आईएएस अफसर टीना टाबी की पहल को जानकर बीकानेर के लोग भी यह बतियाते नजर आए कि कास हमारे अधिकारी भी इस प्रकार का प्र्रयोग करे तो शहर में सफाई व्यवस्था काफी हद तक सुधर सकती है। शहर साफ-सुथर नजर आने लगेगा।
दरअसल, बाड़मेर शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए कलेक्टर टीना डाबी ने ऐसी व्यवस्था बनाई है, जिससे के तहत हर घर के बार स्मार्ट चिप लगेगी। यह चिप संबंधित घर के मालिक के मोबाइल से कनेक्ट होगी। सफाई व कचरा उठाने वाली गाड़ी के आने से दस मिनट पहले मोबाइल में संदेश मिल जाएगा कि गाड़ी आने वाली है। अगर किसी दिन गाड़ी नहीं भी आई तो कोई भी व्यक्ति मोबाइल के जरिए शिकायत कर सकता है। इस ऐप से शहर से सफाई को लेकर शिकायत को तुंरत समाधान होगा। जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी और कलेक्टर इससे जुड़े होंगे। इसका समाधान तत्काल करवाया जाएगा। आओ हाथ बढ़ाए थीम माह में दो बार सामूहिक श्रमदान जिला प्रशासन शहर में किया जाएगा। इस दौरान सफाई के साथ ही योग, व्यायाम, चिकित्सा और अन्य सुविधाएं रहेगी। 15 दिन से एक बार आम लोगों के साफ सफाई अभियान होने से लोगों की भागीदारी भी सुनिश्चित होगी। घर-घर कचरा संग्रहण में स्मार्ट कार्ड लगेंगे। कचरा वाहन की मॉनिटरिंग इससे होगी। साथ ही स्मार्ट स्वीपिंग के जरिए सुबह-रात को दो समय शहर में सफाई कार्य किया जाएगा। शहर के प्रमुख मार्ग, सर्किल, पार्क, अण्डरब्रिज और सार्वजनिक स्थलों का सौंदर्यकरण प्राथमिकता से होगा। वृक्षारोपण, रंग रोगन, वेडिंग जोन, फ्रूड पार्क विकास पर कार्य करने का रोडमैप तैयार किया गया। साथ ही भामाशाहों एवं उद्यमियों ने बाड़मेर शहर के विभिन्न चौराहो, पार्को, सड़कों एवं वार्डों को गोद लेने की घोषणा करते हुए संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर किए द्य इस दौरान भामाशाह एवं उद्यमी जोगेंद्र सिंह चौहान, कैलाश कोटडिय़ा, रेवंत सिंह चौहान, रमेश सिंह इंदा, टीम बाड़मेर से सुरेश जाटोल, ग्रुप फॉर पिपुल्स के जसपाल सिंह डाबी, कैयर्न से राहुल शर्मा, डा विमल सेठिया,प्रेम सिंह, छोटू सिंह समेत विभिन्न गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे द्य इस दौरान जिला कलक्टर एवं अन्य अतिधियों ने नवो बाड़मेर का लोगो लांच किया गया।

