
हिस्ट्रीशीटर व तीन शातिर प्रवृति के बदमाश गिरफ्तार, दो लाख रुपए नकदी, स्कॉर्पियो व कैंपर गाड़ी जब्त





खुलासा न्यूज, बीकानेर। मुक्ताप्रसाद पुलिस ने विशेष अभियान एरिया डोमिनेशन के तहत कार्रवाई करते हुए एक हिस्ट्रीशीटर सहित शातिर प्रवृति के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से तीन संदिग्ध लेपटोप, एक टेबलेट, एक केलकुलेटर, दो लाख रुपए नकदी व दो बैग, एक स्कॉर्पियो व एक कैंपर गाड़ी को जब्त किया। पुलिस के अनुसार पुलिस मुख्यालय जयपुर राजस्थान द्वारा चलाये जा रहे अभियान व पुलिस महानिरीक्षक, बीकानेर रैंज, बीकानेर द्वारा चलाये गये वांछित अपराधी, शातिर प्रवृति के बदमाश, सक्रिय व अपराधिक गतिविधीयो में लिप्त हार्डकोर के ऐरिया डोमीनेशन अभियान के तहत तेजस्वनी गौतम आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशानुसार अवैध गतिविधीयो की रोकथाम हेतु दीपक कुमार शर्मा आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) बीकानेर व श्रवणदास संत आरपीएस वृत्ताधिकारी वृत्त नगर जिला बीकानेर के निकट सुपरविजन में अवैध शराब ब्रिकी की रोकथाम व धडपकड अभियान के चलते धीरेन्द्रसिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर के नेतृत्व में थाना पर विशेष पुलिस टीम गठित की गई। इस टीम द्वारा व जिला डीएसटी के सहयोग से शाहनवाज ऊर्फ शानू पुत्र रईस अली जाति सैयद मुसलमान उम्र 35 साल निवासी गली नम्बर 23 रामपुरा बस्ती, लालगढ पीएस मुक्ताप्रसाद नगर जिला बीकानेर, जीशान अली पुत्र मोईनुशीन जाति सैयद मुसलमान उम्र 35 साल निवासी 5/9 मोहनबाडी मुक्ताप्रसाद नगर, दिपक सोनी पुत्र ओमप्रकाश सोनी जाति सोनार उम्र 27 साल निवासी 4/170 मुक्ताप्रसाद कॉलोनी, किशन सोनी पुत्र कालूराम जाति सुनार उम्र 23 साल निवासी गांधी चैक, नापासर को गिरफतार किया गया। संदिग्धत मिले तीन लेपटोप, दो लाख नगद रूपये, एक टेबलेट, दो पीठू बैग, एक कैलकुलेटर को जब्त किया जाकर एक कैम्पर गाडी व एक स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त किया गया।

